दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर (एक्यूआई 401-450) के बीच दर्ज किया गया, जिसके बाद पूरे एनसीआर में स्टेज तीन लागू हो गया।
- स्टेज 1: खराब (एक्यूआई 201-300)
- स्टेज 2: बहुत खराब (एक्यूआई 301-400)
- स्टेज 3: गंभीर (एक्यूआई 401-450)
- स्टेज 4: गंभीर प्लस (एक्यूआई 450 से ऊपर)
- स्टेज 3 हटने के साथ ही सख्त उपायों में ढील दी गई है।

