मानेसर। मानेसर निगम की ओर से गांवों में सेक्टरों में कूड़ा उठाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आरएफ आईडी लगाई गई हैं, जिससे निगम की ओर से 180 जीपीएस युक्त गाड़ियां आरएफ आईडी को टैग करके हर इलाके से कूड़ा उठाएंगी। अब समस्या ये है कि निगम की ओर से लगाए गए ये क्यू आर कोड अभियान शुरू होने से पहले ही हटने लगे हैं।
लोगों का कहान है कि क्यू आर कोड की वजह से निगम को कैसे मालूम होगा की इस घर से कूड़ा उठा है या नहीं। ऐसे में लोगों को कूड़े को लेकर परेशानी उठानी पड़ सकती है। मानेसर के डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने बताया कि सात बड़े गांवों में क्यूआर कोड लगाए गए थे लेकिन वह कामयाब नहीं रहे। ऐसे में अब हमारी तरफ से निगम कमीश्नर के साथ आज मीटिंग करके इन इलाकों में मजबूती के साथ आरएफआईडी लगाई जाएगी। वहीं, मेयर ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि लोग अपने घर पर आरएफ आईडी जरूर लगवाएं ताकि निगम निगरानी रख सके की आपके घर से कूड़ा उठा है या नहीं। आज से निगम की तरफ से 180 गाड़िया हर घर से कूड़ा उठाने का काम शुरू करेंगी। ताकि हम अपने इलाके को स्वच्छ बना सके। सात बड़े गांवों में भी जल्द निगम की ओर से मजबूती के साथ आरएफ आईडी लगा दी जाएगी।