इसी दौरान एनीटाइम फिटनेस जिम के मैनेजर आकाश कसाना अपने कुछ साथियों के साथ जबरन बार में आए। उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि बार में निजी कार्यक्रम चल रहा है और उनके लिए बैठने की अनुमति नहीं है। बावजूद वह लोग मना करने के बाद भी कंपनी द्वारा बुक की निर्धारित टेबल पर जाकर बैठ गए। मैनेजर के अनुसार जब उन्होंने, उनके स्टाफ और बार मालिक ने विनम्रता से उन्हें वहां से उठने का अनुरोध किया, तो आकाश कसाना और उनके साथ मौजूद एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि स्टाफ और बार मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। हंगामे के बाद आरोपी 15,673 रुपये का बिल भुगतान किए बिना ही वहां से चले गए। घटना के चलते बार में पहले से बुकिंग करा चुके कई ग्राहक लौट गए। जबकि अंदर मौजूद अन्य ग्राहक भी भयभीत और असहज हो गए। बार प्रबंधन ने यह भी बताया कि पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। वहीं कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

