गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बढ़ गया है। सोमवार को शहर में घना कोहरा छाया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान में गिरावट के साथ दृश्यता कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में चल रहीं ठंडी हवाओं के चलते अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे सड़क यातायात के साथ-साथ रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। साथ वाहन चालकों से भी वाहन सावधानी से चलाने की अपील की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दो दिन से कोहरे देखने को मिल रहा था, जबकि सोमवार को शहरी इलाकों में भी कोहरे की चादर फैल गई।