• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: दिल्ली बॉर्डर पर नाके, प्रतिबंधित वाहनों पर रहेगी नजर

ByAnkshree

Dec 17, 2025
बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती करते हुए मंगलवार से नाके लगा दिए हैं। ग्रेप-चार की पाबंदियों तक दिल्ली में सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-चार के सिर्फ निजी वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

यातायात पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं और आवश्यक कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक, बीएस-छह डीजल ट्रकों का प्रवेश रहेगा। इसके अलावा बीएस-चार और बीएस-तीन के वाहन जो दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हैं उन वाहनों का भी दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से खेड़कीदौला टोल, द्वारका एक्सप्रेसवे, आयानगर बॉर्डर और सरहौल बॉर्डर पर नाके लगा दिए गए हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )