• Thu. Jan 29th, 2026

उतराखंड: हरिद्वार-ऋषिकेश में छाया घना कोहरा, अचानक बढ़ी ठंड

ByAnkshree

Dec 17, 2025
उत्तराखंड में अब ठंड बढ़ने ली है। आज हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी हल्की धुंध छाई है। उधर, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज से चार दिन बाद बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं।

धर्मनगरी कोहरे की चादर से ढकी
मौसम ने बदली करवट जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोहरे की घनी चादर छा गई है। चारों तरफ धुंध फैली हुई है। ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों में खासी परेशानियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों को अपने कामकाज और रोजगार पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर वाहन चालकों को मजबूरन अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर सावधानीपूर्वक धीमी गति से वाहनों को चलना पड़ रहा है। वहीं ऋषिकेश भी सुबह कोहरे के आगोश में दिखा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )