पुलिस को लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल और इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स के चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। हाल ही में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से भी मोबाइल चोरी हुए थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी आईफोन, आईपैड और महंगे आईफोन की चोरी किया करते थे। इसके बाद मोबाइल के पार्टस को अलग-अलग करके बेच दिया करते थे। सभी पार्टस को दिल्ली के बाजार में खपाया जाता था। दिल्ली में दुकानदार चोरी के मोबाइल के पंद्रह हजार से बीस हजार रुपये देते थे। पकड़े गए चारों सदस्यों के विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं। साथ ही आरोपियों के पास से दो करोड़ से ज्यादा का सामान भी बरामद हुआ है।
नोएडा: हाई-टेक चोरी का भंडाफोड़
पुलिस को लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल और इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स के चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। हाल ही में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से भी मोबाइल चोरी हुए थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी आईफोन, आईपैड और महंगे आईफोन की चोरी किया करते थे। इसके बाद मोबाइल के पार्टस को अलग-अलग करके बेच दिया करते थे। सभी पार्टस को दिल्ली के बाजार में खपाया जाता था। दिल्ली में दुकानदार चोरी के मोबाइल के पंद्रह हजार से बीस हजार रुपये देते थे। पकड़े गए चारों सदस्यों के विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं। साथ ही आरोपियों के पास से दो करोड़ से ज्यादा का सामान भी बरामद हुआ है।

