नोएडा। मिनट भर में बाइक चुराने वाले एक बदमाश को कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की दस बाइक भी बरामद की है। पुलिस केस दर्ज कर बदमाश के साथियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान राहुल विहार निवासी अजय के रूप में हुई है।
नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर बृहस्पतिवार को एक वाहन चोर को सेक्टर-68 के पास से दबोचा गया। बदमाश मूल रूप से बदायूं के कियावली गांव का रहने वाला है। आरोपी मिनटों में बाइक चुरा लेता है और ग्रामीण इलाके में कम कीमत पर इसे बेच देता है। इसके साथ कुछ अन्य लोग शामिल हैं। इनकी पहचान की जा रही है। बरामद बाइक मे से तीन का केस फेज-3 थाने में दर्ज है। अन्य बाइक के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अन्य जनपदों में दर्ज प्राथमिकी के बारे में पता लगा रही है।