बीते वर्ष परीक्षा के लिए जिले में कुल 61 केंद्र बनाए गए थे। इस बार यह घटकर 60 रह गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है यूपी बोर्ड की ओर से पहले राउंड में जारी की गई सूची में 59 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, डीआइओएस कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर 35 केंद्रों की आपत्तियों की सुनवाई के बाद पांच केंद्रों के नाम सूची से हटाए गए और छह नए स्कूलों को शामिल किया गया। कुल 60 केंद्रों की सूची बृहस्पतिवार को शासन को भेजी है।
अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश आपत्तियां स्कूलों द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत दूरी पर केंद्र बनाए जाने और पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष अधिक छात्रों को आवंटित करने को लेकर थीं। इनमें चार आपत्तियों को सही पाए जाने पर संशोधन किया गया। वहीं एक स्कूल का नाम प्रबंधक और प्रधानाचार्य के बीच मुकदमे के कारण सूची से हटाया गया। 17 दिसंबर को इलाहाबाद बोर्ड की टीम जिला स्तरीय समिति से फाइनल सूची अपडेट कर दी गई है। बोर्ड की ओर से 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी

