एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि आरओबी को छोड़कर मार्ग को जनवरी-फरवरी तक खोलने की कौशिक कर रहे हैं लेकिन हाईवे मार्च तक पूरा हो जाएगा। आरओबी जून तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनौला में टोल प्लाजा 16 लाइन का बन रहा है और दो बूथ कैश के होंगे बाकि ऑनलाइन भुगतान के लिए होंगे।
गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी के बीच 43.2 किलोमीटर का हाईवे बनाया जा रहा है
एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि आरओबी को छोड़कर मार्ग को जनवरी-फरवरी तक खोलने की कौशिक कर रहे हैं लेकिन हाईवे मार्च तक पूरा हो जाएगा। आरओबी जून तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनौला में टोल प्लाजा 16 लाइन का बन रहा है और दो बूथ कैश के होंगे बाकि ऑनलाइन भुगतान के लिए होंगे।

