• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी के बीच 43.2 किलोमीटर का हाईवे बनाया जा रहा है

ByAnkshree

Dec 19, 2025
गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी के बीच 43.2 किलोमीटर का हाईवे बनाया जा रहा है। इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस हाईवे पर केवल एक टोल प्लाजा रहेगा, जोकि जनौला में बनाया जा रहा है। पटौदी में लोगों की मांग पर वाहनों के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए गुरुग्राम वाया पटौदी-रेवाड़ी 352 डब्ल्यू हाईवे बनाया जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद क्षेत्रवासियों और वाहन चालकों को जाम से छुटकारा मिलेगा। 2026 से हाईवे पर यातायात सुचारू रहेगा और वाहन तेजी से दौड़ सकेंगे।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि आरओबी को छोड़कर मार्ग को जनवरी-फरवरी तक खोलने की कौशिक कर रहे हैं लेकिन हाईवे मार्च तक पूरा हो जाएगा। आरओबी जून तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनौला में टोल प्लाजा 16 लाइन का बन रहा है और दो बूथ कैश के होंगे बाकि ऑनलाइन भुगतान के लिए होंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )