उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं विचार मंथन फॉर्म NGO के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 63 नोएडा में पहला व्यापारी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला के अंतर्गत व्यापारियों के समक्ष GST, MSME, INCOME TAX, CYBER FRAUD and BANKING को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया गया, इस कार्यशाला में विशेषज्ञों एवं वक्ताओं के तौर पर डॉक्टर बनवारी लाल जी चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स (RETD), श्री अनिल महेश्वरी जी वरिष्ठ संपादक, श्री सुनील चौधरी जी समाज सेवक एवं वरिष्ठ नेता, श्री चेतन सेठी जी पंजाब एंड सिंद बैंक, श्री के.के. अग्रवाल CA एवं श्री विकास बंसल जी एडवोकेट ने व्यापारियों के समक्ष उनकी समस्याओं को लेकर अपने विचार रखें!
इस कार्यशाला में श्री राकेश सिंह जी डायरेक्टर विचार मंथन एवं श्री संजय जैन जी अध्यक्ष व्यापार मंडल ने उद्यमियों और व्यापरियों को संबोधित किया साथ ही प्रतिष्ठित कवि श्री अटल मुरादाबादी ने भी सदन को अपनी रचनाये सुनाकर आनंद विभोर किया
इस अवसर पर व्यापार मंडल से अमित अग्रवाल वरिष्ठ महासचिव, नरेश बंसल कोषाध्यक्ष, राहुल भाटिया महासचिव, मनोज गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमानंदन कौशिक उपाध्यक्ष, सचिव सुनील वर्मा, अजय गुप्ता, कुसुम पथरिया, आशा पोद्दार, मधु सिंह एवं श्री राजेश गुप्ता जी डायरेक्टर विचार मंथन समेत लगभग 80-90 व्यापारियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर अपने विचार रखें

