वारदात के दो दिन बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो वह पुलिस से बचने के लिए केएमपी फ्लाईओवर से कूद गया। कूदने से उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। उपचार पूरा होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के कथूरा गांव निवासी सर्वेश के रूप में हुई है। बच्ची की चीखने की आवाज सुन पहुंचे लोग
13 दिसंबर को आरोपी गांव के खेल रही छह और आठ दोनों बच्चियों को चॉकलेट देकर अपने साथ ले गया था। सुनसान जगह पर पहुंचने पर उसने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग घटनास्थल पर आए तो वह मौके से भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को देख फ्लाईओवर से कूदा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को उनके परिवार को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए अलग-अलग टीमों को गठित किया। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी केएमपी के पास मौजूद है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो ऑटो चालक पुलिस को देखकर फ्लाईओवर से कूद गया। मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र ने बताया आरोपी अभी उपचाराधिन है। उपचार के बाद गिरफ्तार किया जाएगा

