वैशाली जिले के हरिहरक्षेत्र सोनपुर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अहमदाबाद की एजेंसी सर्वे कर रही है और जनवरी 2026 में निर्माण शुरू होने की संभावना है। सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र में काशी विश्वनाथ से भी बड़े हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र कॉरिडोर के विकास का प्रस्ताव है, जिस पर लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जाता है कि अहमदाबाद की एजेंसी हरिहरनाथ कॉरिडोर को लेकर सर्वे कार्य कर रही है। अनुमान है कि जनवरी 2026 में कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरुआत हो सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।