आज नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 दफ्तर पर काफी संख्या में किसान प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। मांगे पूरी न होने पर किसानों ने प्राधिकरण पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्राधिकरण दफ्तर के गेट बंद करवाए। जो अंदर है वह बाहर नहीं निकल पा रहा, बाहर से लोग अंदर नहीं जा पा रहे हैं। प्रदर्शन के चलते दफ्तर में काम काज प्रभावित हुआ है।