नोएडा प्राधिकरण में मंगलवार को 10 औद्योगिक प्लॉटों की ई-नीलामी हुई। सभी प्लॉट 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल से छोटे हैं। इन प्लॉटों का रिजर्व प्राइज 49.27 करोड़ रुपये था। प्लॉट की मांग का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि ई-नीलामी में सभी प्लाॅट कुल 173.29 करोड़ रुपये में बिके। आवेदकों की तरफ से दी गई प्रस्तावित इकाई की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के मुताबिक इन प्लॉट से 600 करोड़ का निवेश शहर के औद्योगिक क्षेत्र में होगा। जिससे 2200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन छोटे प्लॉट की योजना जुलाई में लांच की गई थी। जिसमें 214 लोगों ने आवेदन किया था। निजी बैंक के पोर्टल से ई-बोली की प्रक्रिया पूरी हुई। मंगलवार को हुई बोली की प्रक्रिया में 240 में से 170 आवेदकों ने हिस्सा लिया। दस प्लॉट की बोली से नोएडा प्राधिकरण को 124 करोड़ 2 लाख रुपये का अतिरिक्त धनराशि मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि प्लॉट के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वालों में मेसर्स हल्दीराम स्नैक्स, अंबिका इंटरप्राइजेज, नेल्यूमबो टेक्नोलॉजी, एसआरएक्स मर्चेंटस, नेक्साम एनर्जी, ग्रांउसंस इंजीनियरिंग और ओपल टेनल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कंपनी शामिल हैं।
दो साल बाद नोएडा में हुआ औद्योगिक प्लॉट का आवंटन
आखिर बार दिसंबर-2023 में औद्योगिक प्लॉट का आवंटन प्राधिकरण ने इंटरव्यू के जरिये किया था। इसके बाद आवंटन पॉलिसी पर सवाल खड़े हो गए थे। तब से कोई योजना नहीं आई थी। यूनिफाइड पॉलिसी के बाद यह योजना आई है। यह प्लॉट सेक्टर-7,8,10 और 80 के हैं। इनका क्षेत्रफल 100 से लेकर 7500 वर्ग मीटर तक का है।