• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रोजेक्टर मैनेजर से लूटी कार

ByAnkshree

Dec 25, 2025
कासना कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रोजेक्ट मैनेजर से कार लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। आरोप है कि बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने कार रुकवाई थी। सभी ने मास्क पहना हुआ था। कार रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल की बट से पीड़ित पर हमला कर दिया। हमले में प्रोजेक्ट मैनेजर के सिर में चोट लगी है। हाथापाई के बाद बदमाश पीड़ित से कार लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कासना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस व एसओजी की 4 टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं।

चिरसी गांव निवासी नवीन कुमार यमुना सिटी में बिल्डर प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वो किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। यहां आकर उनको पता चला कि दूसरी कार में उनके दोस्त का पर्स रह गया है। जिसे लेने के लिए वो वापस गांव जा रहे थे। दोपहर करीब 12:05 बजे जब वो अपनी कार से गांव के बाहर स्थित आरएमसी प्लांट के गेट के सामने पहुंचे तो तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कार रुकवा ली। सभी ने मास्क लगाया हुआ था। आरोप है कि कार का शीशा नीचा करते ही बदमाशों ने पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रोजेक्ट मैनेजर के सिर पर पिस्टल की बट से वार कर दिया। जिसमें वो चोटिल हो गए। इसके बाद दो बदमाश कार और एक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। कार में पर्स भी रखा था। जिसमें 20 हजार नकद और एटीएम व अन्य कागजात भी रखें थे।
घटना संदिग्ध, चार टीमें लगी, जल्द होगा खुलासा : कासना कोतवाली के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना संदिग्ध लग रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कुछ सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीमें लगी है। इनमें एसओजी की टीम भी शामिल हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )