• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: बीटेक छात्र ने दी जान

ByAnkshree

Dec 25, 2025
कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क कोतवाली दिल्ली टेक्निकल कॉलेज (डीटीसी) में बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कथित तौर पर पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम को छात्र का शव हॉस्टल के उसके कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें छात्र ने पढ़ाई से तनाव की बात लिखी है।

बिहार का रहने वाला था आकाशदीप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है जो मूल रूप से गया बिहार का निवासी था। वह नॉलेज पार्क स्थित एक डीटीसी संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और कॉलेज के पास ही एसएनएच रेसिडेंसी हॉस्टल में कॉलेज के दोस्त के साथ रह रहा था। 

अंदर का नजारा देख उडे़ कर्मचारियों के होश
मंगलवार शाम को जब काफी देर तक आकाशदीप अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो हॉस्टल कर्मचारियों और दोस्तों को शक हुआ। कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद कमरे का दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देख कर्मचारियों के होश उड़ गए। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। 

बरामद हुआ सुसाइड नोट
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि वह पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव से परेशान हो चुका था। उसने यह भी उल्लेख किया है कि आत्महत्या के लिए कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। छात्र के सेमेस्टर पेपर चल रहे हैं लेकिन मंगलवार को वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा था।

पूरे हॉस्टल में शोक की लहर
कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही छात्र के दोस्तों, हॉस्टल वार्डन और कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके। घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कॉलेज और हॉस्टल परिसर में शोक का माहौल है। साथी छात्र भी इस घटना से स्तब्ध हैं। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )