• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: किराये पर थार लेकर दोस्त से मिलने निकला नाबालिग, तीन वाहन ठोके

नोएडा सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के सामने बृहस्पतिवार दोपहर बाद नाबालिग ने थार गाड़ी दौड़ाकर उत्पात मचा दिया। पहले बैक करने के दौरान बुलेट बाइक को तेज टक्कर मार दी। इसके बाद थार आगे दौड़ाई तो दो और बाइक को तेज टक्कर मारी। फिर अनियंत्रित होकर थार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।

पुलिस के मुताबिक, थार में चालक किशोर व उसका दोस्त था। दोनों को निगरानी में लिया गया है। थार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल हुए हैं। थार किसकी है इस सवाल पर पुलिस का कहना है कि एक किशोर दिल्ली के कोंडली का निवासी है, वह इसे किराये पर लेकर नोएडा स्थित अपने दोस्त से मिलने आया था। नोएडा निवासी दोस्त व उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी देर शाम तक थाना प्रभारी सेक्टर-24 ने होने से इंकार किया।

पुलिस के मुताबिक, एक किशोर दिल्ली के कोंडली का निवासी है। इसके पिता इंटीरियर का काम करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर यह अपने घर से निकला था लेकिन लौटा नहीं। इसके बाद से परिवार ने देर शाम तलाश शुरू की। इस दौरान इसने घर या कहीं से रुपये हासिल कर वहीं से थार किराये पर ली। ये थार लेकर नोएडा अपने दोस्त से मिलने आया था। उसी दोस्त के साथ आ रहा था। सेक्टर-22 के सामने किशोर ने अपने परिजनों को सामने आते देखा, तो घबरा गया। घबराहट में उसने गाड़ी को तेजी से बैक किया, जिससे बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। फिर आगे भगाया तो दो और बाइक को तेज टक्कर मार दी, जिसके बाद थार डिवाइडर से जाकर टकराई।

थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि हादसे में दो बाइक सवार घायल हुए हैं। इनके नाम पवन कुमार व सुमित हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज हुआ है और हालत खतरे से बाहर है। थार की टक्कर से दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। निगरानी में लिए गए दोनों किशोर से और जानकारी ली जाएगी। घटना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )