• Wed. Jan 28th, 2026

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे

39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन 31 जनवरी को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। उपराष्ट्रपति कार्यालय से उद्घाटन की स्वीकृति प्रदेश सरकार को मिल चुकी है। इसके बाद जिला प्रशासन और हरियाणा पर्यटन निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

सूचना मिलते ही अधिकारी उपराष्ट्रपति के स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गए हैं। मेला प्राधिकरण ने ठेकेदारों को निर्माण और मरम्मत से जुड़े सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उद्घाटन के बाद मेला आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। संवाद

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )