• Mon. Jan 12th, 2026

गुरुग्राम: डिजिटल होगी जनगणना, एप से दर्ज होंगे आंकड़े

लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को एसडीएम परमजीत चहल की अध्यक्षता में जनगणना को लेकर बैठक हुई। एसडीएम ने कहा कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी और अब होने वाली जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी। इस बार डिजिटल जनगणना होगी और सभी आंकड़े एप पर दर्ज होंगे।
डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में पहले चरण में घर-घर की जानकारी (हाउस लिस्टिंग) मई के महीने में होगी। दूसरे चरण में जनसंख्या गणना नौ फरवरी से 28 फरवरी 2027 तक होगी। इसके बाद एक मार्च से पांच मार्च 2027 तक दोबारा जांच (रिवीजन) की जाएगी। जिले में जनगणना को लेकर डीसी अजय कुमार प्रिंसिपल सेंसस ऑफिसर होंगे।

वहीं, नगर निगमों के आयुक्त भी अपने क्षेत्र में इसी तरह के अधिकारी होंगे। सीटीएम सपना यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपमंडल और शहर स्तर पर तहसीलदार, कार्यकारी अधिकारी और संबंधित अधिकारी चार्ज सेंसस अधिकारी होंगे। यह अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गणना कर्ताओं की नियुक्ति, निगरानी और सही समय पर जानकारी जुटाने का काम देखेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *