• Sun. Jan 11th, 2026

Mumbai : मुंबई पुलिस की डिजिटल ट्रैकिंग को सैल्यूट … जोन 3 और जोन 4 ने चोरी किए गए करोड़ों रुपए के फोन UP से किये बरामद…

Mumbai Police Good Work
Maharashtra : मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी: उत्तर प्रदेश से बरामद किए 2 करोड़ के मोबाइल, नागरिकों को लौटाए फोन

मुंबई पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1,650 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुंबई पुलिस की टीम इस वक्त एक बड़े ड्राइव के तहत आम नागरिकों के गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल फोन को रिकवर करने और उन्हें उनके असली ओनर तक पहुंचाने का काम कर रही है। पुलिस की टीम CEIR पोर्टल जो एक केंद्रीकृत प्रणाली है, जो मोबाइल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का उपयोग करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए कार्यान्वित की जाती है, उसकी मदद से फोन का पता लगा रही है। मुंबई के सभी जोन और पुलिस स्टेशनों में इसके लिए अलग से अधिकारी कार्यरत है। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विशेष टीमें तैनात की गई थीं. इन टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर मोबाइल फोन की पहचान की और उन्हें जब्त किया. इसके बाद सभी फोन को प्रक्रिया पूरी कर उनके मालिकों को सौंपने की तैयारी की जा रही है ।

तकनीक का सहारा और विशेष अभियान

मुंबई पुलिस नागरिकों के मोबाइल फोन रिकवर करने के लिए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रही है। यह प्रणाली IMEI नंबर के जरिए मोबाइल को ट्रैक करने में मदद करती है।

अब तक इस अभियान के तहत कुल 33,514 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।

प्रत्येक जोन और पुलिस स्टेशन में इसके लिए समर्पित अधिकारी तैनात किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में विशेष टीमें भेजी गईं जिन्होंने विभिन्न इलाकों से फोन जब्त किए। जोन-वार रिकवरी का विवरण

पुलिस के विभिन्न जोन में कार्यक्रम आयोजित कर फोन वापस किए गए:

मुंबई पुलिस के जोन 3 ने DCP कृष्णकांत उपाध्याय के नेतृत्व में नागरिकों को उनका अलग अलग समय पर चोरी हुआ फोन वापस लौटाया। आज जोन 3 की तरफ़ से कुल 523 मोबाइल फोन लौटाए गए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,07,21,500 /- के करीब बताई जा रही है। इसी प्रकार कुल मिलाकर पिछले कुछ महीनो में मुंबई पुलिस के जोन 3 ने अलग-अलग पुलिस स्टेशनों से कुल मिलाकर चोरी हुए अथवा गुम हुए कुल 879 मोबाइल फोन लौटाए हैं। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के समान अथवा गहने जो चोरी हुए थे, उनको भी लौटने का काम किया गया। जोन 4 में भी मोबाइल लौटाए गए
वहीं, अगर बात की जाए मुंबई पुलिस के जोन 4 की तो डीसीपी आर रागसुधा के नेतृत्व में भी आज इसी प्रकार नागरिकों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए गए। जोन-4 के अंतर्गत एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 2022-2025 की अवधि के दौरान अपराधों में चोरी हुए और अपराधियों से बरामद किए गए मोबाइल फोन की तलाश की गई।

इस अभियान के तहत जोन 4 के प्रत्येक पुलिस स्टेशन ने गहन जांच की और चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए। इस अभियान के दौरान, मुंबई, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की पुलिस टीमों की मदद से 27/10/2025 से 30/12/2025 तक कुल 637 मोबाइल फोन जब्त किए गए। मोबाइल फोन का अनुमानित कुल मूल्य करीब 1,08,41,300 रुपये (एक करोड़ आठ लाख इकतालीस हजार तीन सौ रुपये) है।

विवरणजोन 3 (DCP कृष्णकांत उपाध्याय)जोन 4 (DCP आर रागसुधा)
लौटाए गए फोन523 मोबाइल637 मोबाइल
कुल अनुमानित कीमत₹1,07,21,500₹1,08,41,300
विशेष उपलब्धिपिछले कुछ महीनों में कुल 879 फोन और करोड़ों के गहने/सामान बरामद किए।2022-2025 के बीच चोरी हुए फोन बरामद करने के लिए गहन अभियान चलाया।

जोन 4 की विशेष कार्यवाही

जोन 4 पुलिस ने 27 अक्टूबर से 30 दिसंबर 2025 के बीच एक सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की पुलिस के समन्वय से कुल 637 फोन जब्त किए गए, जिन्हें अब उनके मूल मालिकों को सौंपा जा रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस की टीमें अब भी और मोबाइल हैंडसेट्स को ट्रेस करने में जुटी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका खोया फोन वापस मिल सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *