• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: कड़ाके की ठंड सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, 3°C पहुंचा तापमान

सोमवार को पश्चिमी हवाएं चलीं। हवा ठंड का अहसास कराती रही। सुबह से हवाओं की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। ऐसे में सर्द हवाओं के साथ ही सर्दी का सितम बढ़ता गया।

पिछले दो दिन से चल रहीं उत्तर पश्चिमी हवाओं से सोमवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा रहा। तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार यानी आज शीत लहर का येलो अलर्ट है। ऐसे में ठिठुरन बनी रहेगी। 

बता दें कि सोमवार को पश्चिमी हवाएं चलीं और सुबह से हवाओं की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। ऐसे में सर्द हवाओं के साथ ही सर्दी का सितम बढ़ता गया। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी शीत लहर का येलो अलर्ट रहेगा। हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को हल्की राहत मिल सकती है और तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )