• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: एनएक्स-वन डॉट कॉम प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 16.10 लाख की धोखाधड़ी

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टेक जोन-4 में बने एनएक्स-वन डॉट कॉम मॉल परियोजना में निवेश करने वाले दो भाइयों ने बिल्डर पर 16.10 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एमएस एसपी साईं आईटी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। गाजियाबाद निवासी सुहैल अख्तर सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने और उनके भाई सुहेब अख्तर सिद्दीकी को वर्ष 2014 में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर टेक जोन-4 स्थित एनएक्स-वन डॉट कॉम नामक परियोजना में कामर्शियल यूनिट बेचने का आकर्षक ऑफर दिया गया था। दोनों भाइयों ने 1005 वर्गफुट क्षेत्रफल की एक दुकान बुक कराई। जिसकी कुल कीमत करीब 50 लाख 26 हजार 800 रुपये तय की गई।

पीड़ितों के अनुसार 2014 से 2017 के बीच उन्होंने अलग-अलग तिथियों में चेक, नकद और अन्य माध्यमों से कुल 16 लाख 10 हजार 400 रुपये बिल्डर को अदा किए। वर्ष 2017 में दोनों पक्षों के बीच एलॉटमेंट-कम-एग्रीमेंट भी हुआ। जिसमें अंडरग्राउंड फ्लोर एनएक्स-वन डॉट कॉम मॉल टेक जोन-4 ग्रेटर नोएडा का आवंटन दर्शाया गया। समझौते के अनुसार मार्च 2020 तक ग्रेस पीरियड सहित, कब्जा दिया जाना था।

आरोप है कि आज तक न तो निर्माण पूरा हुआ और न कब्जा मिला। उल्टा, बिल्डर ने बिना अनुमति और खरीदारों की सहमति के प्रोजेक्ट का लेआउट बदल दिया। जो दुकान पहले फ्रंट साइड में दिखाई गई थी, उसे पीछे की ओर शिफ्ट कर दिया गया। वह कई बार बिल्डर के साइट ऑफिस और कार्यालय में जानकारी लेने पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों और कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )