• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: स्टेट ट्रांसफाॅर्मेशन कमीशन (एसटीसी) की टीम ने सोमवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल और भंगेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया

स्टेट ट्रांसफाॅर्मेशन कमीशन (एसटीसी) की टीम ने सोमवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल और भंगेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने महिला एवं प्रसूति विभाग से जुड़े रिकॉर्ड की समीक्षा की। इसका मुख्य उद्देश्य संस्थानों को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) के रूप में सशक्त बनाने के लिए संसाधनों का आकलन करना रहा।

सुबह करीब 9 बजे स्टेट ट्रांसफाॅर्मेशन कमीशन की टीम जिला अस्पताल पहुंची। महिला प्रसूति विभाग में प्रतिदिन होने वाली डिलीवरी की संख्या, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होकर आने वाली गर्भवतियों का विवरण और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही अस्पताल में किन संसाधनों की कमी है और उन्हें पूरा करने के लिए क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है, इस पर चर्चा की गई।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद टीम भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां भी महिला एवं प्रसूति सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान सीएमएस डॉ. अजय राणा ने बताया कि टीम को जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन (एसटीसी) नीति आयोग की तर्ज पर राज्य योजना आयोग का पुनर्गठन करके बनाया गया एक थिंक टैंक है, जिसका मुख्य कार्य राज्य के संसाधनों का बेहतर उपयोग करके आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नीतियां बनाना है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )