• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: गर्ल्स हाॅस्टलों के पास मिली कारों के शीशे से उतारी काली फिल्म

नॉलेज पार्क क्षेत्र के गर्ल्स हॉस्टलों के आसपास पुलिस ने शनिवार को जांच की। जांच के दौरान हॉस्टलों के पास मिली काले शीशों की कारों पर कार्रवाई की। शीशों से काली फिल्म को उतरवाया। साथ ही सख्ती के साथ वहां से हटाया। पिछले दिनों एक गर्ल्स हॉस्टल के पास कार सवार युवकों के तोड़फोड़ करने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में नजर आई है। एसीपी हेमंत उपाध्याय ने शनिवार शाम टीम के साथ नालेज पार्क क्षेत्र में गर्ल्स हास्टल के आसपास वाहन चेकिंग अभियान चलवाया।

आसपास बिना वजह घूम रहे कार व बाइक सवार युवकों को वहां से हटाया। उन्होंने बताया कि कई कारों के काले शीशों पर काली फिल्म मिली। उसे उतरवाया गया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )