यह निर्णय नगर निगम चुनाव से जुड़े कार्यों के लिए 1,065 बसों को आरक्षित किए जाने के कारण लिया गया है। इन बसों का उपयोग शहर के अलग-अलग मतदान केंद्रों तक पोलिंग स्टाफ, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और अन्य चुनावी सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इस दौरान एयर-कंडीशन्ड और नॉन-एयर-कंडीशन्ड, दोनों तरह की बसें चुनावी ड्यूटी में लगाई जाएंगी।
सेवाओं में कटौती के चलते यात्रियों को बस स्टॉप पर अधिक इंतज़ार करना पड़ सकता है और सफर का समय भी बढ़ने की संभावना है। फिलहाल BEST के बेड़े में कुल 2,743 बसें शामिल हैं, जिनमें से 2,494 बसें वेट लीज़ के तहत संचालित की जा रही हैं।
गौरतलब है कि चुनावी तैयारियों के तहत निजी और व्यावसायिक वाहनों का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में चुनाव ड्यूटी के लिए पहले ही 3,400 से अधिक ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, बसें, कारें और टेम्पो तैनात किए जा चुके हैं।

