• Wed. Jan 28th, 2026

बीमा सेक्टर में मजबूती, नुवामा की टॉप पसंद बने HDFC लाइफ और SBI लाइफ — जानिए टारगेट

दिसंबर महीने में जीवन बीमा सेक्टर ने अच्छी रफ्तार दिखाई। प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियों की इंडिविजुअल नई प्रीमियम आय (APE) सालाना आधार पर 20.3% बढ़ी, जबकि सरकारी बीमा कंपनी LIC की इंडिविजुअल APE में 27.5% की दमदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे साफ है कि बीमा की मांग मजबूत बनी हुई है और प्राइवेट कंपनियों के साथ LIC भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में अब तक प्राइवेट बीमा कंपनियों की नई बीमा बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 72.6% हो गई है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 2.3% ज्यादा है। इस बढ़त में SBI लाइफ और एक्सिस मैक्स लाइफ का अहम योगदान रहा। SBI लाइफ की हिस्सेदारी लगभग 0.8% और एक्सिस मैक्स लाइफ की करीब 0.6% बढ़ी।

नुवामा का मानना है कि आगे चलकर बीमा पॉलिसियों पर GST में छूट मिलने से मांग और बढ़ सकती है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) न मिलने की वजह से मुनाफे पर दबाव रह सकता है। इससे निपटने के लिए कंपनियों को पॉलिसी की कीमतों, ऑपरेशनल स्ट्रक्चर और वितरण चैनलों में बदलाव करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुनाफे पर दबाव रहेगा, लेकिन SBI लाइफ पर इसका असर अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि HDFC लाइफ की नई बीमा बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी की इंडिविजुअल APE 9.2% और ग्रुप बिजनेस 19.5% बढ़ा, जिससे कुल कारोबार में करीब 10% की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 10.9% हो गई। नुवामा के अनुसार, आगे लिंक्ड पॉलिसियों के साथ-साथ पारंपरिक और सुरक्षा आधारित बीमा योजनाओं की मांग में भी इजाफा हो सकता है।

वहीं ICICI प्रूडेंशियल लाइफ की इंडिविजुअल APE में 4.3% की बढ़त रही, लेकिन ग्रुप बिजनेस कमजोर रहने के कारण कुल ग्रोथ सीमित रही।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस मैक्स लाइफ ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी की कुल नई बीमा बिक्री (APE) 26% बढ़ी, जिसमें व्यक्तिगत बीमा कारोबार का बड़ा योगदान रहा। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 7.1% हो गई।

SBI लाइफ ने भी दिसंबर में मजबूत नतीजे पेश किए। कंपनी की इंडिविजुअल APE 22.4% बढ़ी और बाजार हिस्सेदारी 18.6% तक पहुंच गई।

निवेश के लिहाज से नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने HDFC लाइफ और SBI लाइफ को अपनी टॉप पिक बताया है। ब्रोकरेज ने दोनों शेयरों पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। रिपोर्ट के अनुसार, HDFC लाइफ के लिए 910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जिसमें करीब 22% की तेजी की संभावना है। वहीं SBI लाइफ के लिए 2320 रुपये का टारगेट दिया गया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 11% का अपसाइड दिखाता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं मानता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ और सलाहकार की राय से फैसला करने की सलाह देता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)