मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC Election 2026) के चुनाव इस बार तकनीक के लिहाज से एक नया मोड़ लेने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए पहली बार एक नए डिवाइस को शामिल करने का फैसला किया है, जिसे PADU कहा जा रहा है। PADU का पूरा नाम प्रिंटिंग ऑक्ज़ीलियरी डिस्प्ले यूनिट है।
अब सवाल यह है कि PADU आखिर काम कैसे करता है? दरअसल, यह एक खास तरह की डिस्प्ले यूनिट होती है, जिसे EVM मशीन के साथ जोड़ा जाता है। वोट डालने के बाद मतदाता ने किस उम्मीदवार को वोट दिया है, इसकी जानकारी इस स्क्रीन पर साफ तौर पर दिखाई देती है। इससे वोटिंग प्रक्रिया को लेकर होने वाले संदेह कम होंगे और चुनाव में पारदर्शिता बढ़ेगी।
PADU डिवाइस की एक और अहम खासियत यह है कि अगर किसी मतदान केंद्र पर EVM में तकनीकी खराबी आ जाती है, तो यह सिस्टम बैकअप के तौर पर भी काम कर सकता है। यानी वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।
इस अत्याधुनिक डिवाइस को बैंगलोर स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। BMC चुनाव के इतिहास में पहली बार इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। माना जा रहा है कि PADU के जरिए मतदाताओं का भरोसा और मजबूत होगा और चुनाव प्रक्रिया पहले से ज्यादा विश्वसनीय बनेगी।