• Thu. Jan 15th, 2026

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी मूल के दो इंग्लिश खिलाड़ियों को अब तक भारत का वीजा नहीं, तैयारियों पर असर

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को उस समय झटका लगा, जब टीम के दो अहम स्पिनरों आदिल राशिद और रेहान अहमद को अब तक भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं और इसी वजह से उनके वीजा आवेदन अतिरिक्त प्रशासनिक प्रक्रिया में फंसे हुए हैं।

वीजा में देरी के कारण आदिल राशिद और रेहान अहमद फिलहाल टीम के साथ भारत नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे इंग्लैंड की तैयारियों पर असर पड़ रहा है। माना जा रहा है कि जब तक वीजा प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक ये दोनों खिलाड़ी टीम गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इंग्लैंड टीम के लिए ये स्थिति रणनीतिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम होती है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि जल्द ही वीजा संबंधी औपचारिकताएं पूरी होंगी और दोनों खिलाड़ी समय रहते टीम से जुड़ सकेंगे।

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या आदिल राशिद और रेहान अहमद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत पहुंच पाएंगे या नहीं, क्योंकि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की चुनौती उनके बिना कमजोर पड़ सकती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *