साइबर अपराधियों ने अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर निठारी गांव निवासी एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये से अधिक ठग लिया। आरोपियों ने 16 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच जालसाजी की। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव निवासी नर्मदेश्वर झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है तथा मौजूदा समय में नोएडा के निठारी गांव में किराए पर मकान लेकर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 16 दिसंबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने का लालच दिया।
इसके बाद जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सऐप के ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप के संचालकों ने खुद को सेबी से पंजीकृत कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनका विश्वास जीत लिया। उस ग्रुप में बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे। वे निवेश होने वाली रकम और लाभ की जानकारी साझा कर रहे थे। इसके बाद ग्रुप के संचालक कथित डॉ. अनिल गोयल ने नर्मदेश्वर के मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई। इसके बाद निवेश करने के लिए कथित महिला ओम्मी सलमा से संपर्क हुआ। उसने यह दावा किया कि शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गई रकम को मोबाइल ऐप में रिचार्ज कर देंगी। इसके बाद पीड़ित ने खुद के और दोस्त रामेंद्र सिंह के बैंक खातों से अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। शुरुआत में 50 हजार रुपये निवेश किए। शिकायतकर्ता को ऐप में अधिक से अधिक रकम रखने पर अधिक मुनाफा होने का लालच दिया गया। पीड़ित ने 16 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच कुल 18 लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ित से आईपीओ में शेयर दिलाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित द्वारा रुपये न देने पर उनके ऐप को बंद कर दिया और उनसे संपर्क तोड़ लिया। अपर पुलिस उपायुक्त का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।