• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: पैरामाउंट सोसाइटी की बालकनी में युवक का मिला शव

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सोसाइटी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ पार्टी के लिए आया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोस्तों से पूछताछ शुरू की है।

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसाइटी के ओक टावर में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिया आया था। घटना के वक्त उसके दोस्त दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस की ओर मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान मनीष (20) निवासी गांव निजामपुर थाना सिकंदराबाद कोतवाली बुलंदशहर के रूप में की है।

डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि सोसाइटी के ओक टावर की बालकनी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान मनीष (20) निवासी गांव निजामपुर थाना सिकंदराबाद कोतवाली बुलंदशहर के रूप में की है। पुलिस द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है। उनसे पूछताछ के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिया आया था। घटना के वक्त उसके दोस्त दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस की ओर से मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )