• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला

ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी मीरा ने गाजियाबाद के श्याम चरण मिश्रा और उसके सहयोगी विजय यादव पर धोखा देकर पैसे हड़पने और प्लॉट पर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने 1 नवंबर 2021 को गांव सैनी सुनपुरा में प्लॉट श्याम चरण मिश्रा और उसके साझेदार विजय यादव से खरीदा था। पीड़िता ने बताया कि करीब पांच माह पहले जब वह प्लॉट देखने गईं तो स्थिति सामान्य थी लेकिन जुलाई 2025 में व्यक्ति ने प्लॉट पर अवैध कब्जा कर लिया।
जांच करने पर पता चला कि यह कब्जा श्याम चरण मिश्रा और विजय यादव की मिलीभगत से कराया गया है। पीड़िता ने दोनों से संपर्क कर अपना प्लॉट सौंपने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और धमकी दी कि अब उसे कोई प्लॉट नहीं मिलेगा। दोनों ने झूठे आश्वासन देकर और गुमराह कर मीरा से पैसे ले लिए फिर प्लॉट पर अवैध कब्जा कराकर धोखाधड़ी की। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )