• Sun. Jan 25th, 2026

गौतमबुद्धनगर : 1.76 मतदाताओं को बीएलओ आज से घर-घर जाकर दे रहे है नोटिस

जिला प्रशासन ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के तहत लापता 1.76 लाख मतदाताओं को आज से नोटिस देना शुरू कर दिया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की नोटिस आनलाइन भी डाउनलोड कर दिए गए हैं। इन सभी मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर मैपिंग नहीं हुई है।

 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह से बीएलओ मतदाताओं को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन्हें साक्ष्य के साथ जवाब देना होगा। उन्होंने बताया कि इसकी सुनवाई तीनों विधानसभा क्षेत्र में 35 स्थानो पर होगी। इन स्थानों की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी तक पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1.76 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। इन मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर मैपिंग नहीं हो सकी है। अब इन्हें साक्ष्य के साथ जवाब देना होगा। उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत 4.47 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जबकि 1.76 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी। अब इन सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )