कानपुर। नेहरूनगर स्थित द पावर हब जिम में 11 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चयन ट्रायल में आदित्य प्रकाश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए प्रदेश टीम में जगह बनाई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरु मंडल आश्रम में आयोजित की जाएगी, जहां आदित्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आदित्य प्रकाश सिंह के चयन पर पाल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से शताब्दीनगर पनकी स्थित कैंब्रिज चौराहा पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में महामंत्री शिव मोहन पाल, वीरपाल, विवेक पाल, विश्राम सिंह पाल, प्रतिभा अटल पाल, अनिल पाल, पूर्व पार्षद सुमित पाल, पीएस निगम सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।