कोटा में गुमानपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के निवर्तमान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब उन्होंने गुमानपुरा इलाके में चल रही वाहन चालान प्रक्रिया के दौरान विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
दरअसल, गुमानपुरा क्षेत्र में कार साज-सज्जा की दुकानों के बाहर वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। इन शिकायतों के बाद यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पहले मुनादी कराकर दुकानदारों और वाहन चालकों को गाड़ियां हटाने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बावजूद वाहन नहीं हटाए गए।
इसके बाद जब ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई शुरू की, तो नवीन पालीवाल ने इसका विरोध किया और मौके पर शोर-शराबा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख यातायात पुलिस के उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे, जहां पालीवाल की उनसे भी बहस हो गई।
हालात को तनावपूर्ण होता देख गुमानपुरा थाना प्रभारी ने हस्तक्षेप किया और शांति भंग की आशंका के चलते पालीवाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई।