अपना घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन सही बजट, बेहतर लोकेशन और सुविधाओं के बीच संतुलन बनाना अक्सर चुनौती बन जाता है। अगर आप दिल्ली की भीड़ और प्रदूषण से दूर, हरियाली के बीच घर लेने की सोच रहे हैं, तो ग्रेटर नोएडा आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रही है।
इस योजना के तहत 20 मंजिला टावरों में 500 से अधिक फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। खास बात यह है कि पहली बार फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ की बजाय ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
यह नई हाउसिंग स्कीम सेक्टर ओमिक्रॉन-1A स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में लाई जा रही है, जिसे पूरी तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने विकसित किया है। यहां कुल 20 फ्लोर के टावर बनाए गए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट उपलब्ध होंगे।
फ्लैट दो साइज में पेश किए जाएंगे—58 वर्गमीटर और 82 वर्गमीटर। योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में 82 वर्गमीटर साइज के 90 फ्लैट ऑक्शन के लिए रखे जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 58 वर्गमीटर साइज वाले फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे खरीदारों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी।
अथॉरिटी ने फ्लैटों का बेस प्राइस पहले ही तय कर दिया है। 82 वर्गमीटर के फ्लैट की शुरुआती कीमत 72 लाख रुपये रखी गई है, जबकि 58 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइस 49.11 लाख रुपये तय किया गया है। इन कीमतों में मेंटेनेंस चार्ज, पार्किंग शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं हैं।
इसके अलावा अथॉरिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1A में पहले से बने कई मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट्स में अब भी बड़ी संख्या में फ्लैट खाली हैं। खासकर ओमिक्रॉन-1A क्षेत्र में करीब 350 फ्लैट अब तक अलॉट नहीं हो सके हैं, जिन्हें अब ऑक्शन के जरिए ही बेचा जाएगा।