• Sat. Jan 17th, 2026

PM Modi Malda Rally: टीएमसी पर प्रधानमंत्री का तीखा प्रहार, बोले—घुसपैठियों से छीना जा रहा हक, भाजपा सरकार आते ही होगी सख्त कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की योजनाओं, भाजपा के विस्तार और तृणमूल कांग्रेस पर कड़े शब्दों में हमला करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है—बंगाल के हर गरीब परिवार को पक्का मकान मिले, जरूरतमंदों तक मुफ्त राशन पहुंचे और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना रोक-टोक मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से बंगाल में ऐसा नहीं हो पा रहा है।

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठिए आम लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और बंगाल के लोगों के हक सुरक्षित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का रवैया असंवेदनशील है। उनका कहना था कि केंद्र से गरीबों के लिए भेजी जाने वाली राशि का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने जनता से सवाल किया कि जो सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं कर पा रही, उसे क्या फिर मौका मिलना चाहिए?

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में वर्षों तक भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाया गया, वहां भी अब मतदाता भाजपा के पक्ष में खड़े हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बंगाल की जनता भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी, क्योंकि देश का माहौल विकास और सुशासन की राजनीति के साथ है।

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी, त्रिपुरा और असम में जनता का भरोसा भाजपा के साथ है, बिहार में एनडीए सरकार बनी है और महाराष्ट्र के शहरी निकाय चुनावों में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा मेयर बनने का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की बात करते हुए कहा कि पूर्वी भारत का विकास इसके लिए निर्णायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक नफरत की राजनीति ने पूर्वी राज्यों की प्रगति रोकी, जबकि भाजपा ने उन्हें इस चंगुल से बाहर निकालने का काम किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल देश का एकमात्र राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर लोगों को इसका लाभ नहीं लेने दे रही। इसी तरह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से देशभर में लाखों परिवारों का बिजली बिल शून्य हुआ, लेकिन बंगाल में इसे आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा। प्रधानमंत्री ने अपील की कि गरीबों के हक के लिए ऐसी सरकार को विदा करना जरूरी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *