• Sat. Jan 17th, 2026

FIR के आदेश के बाद ASP अनुज चौधरी की गोरखनाथ मंदिर में मौजूदगी, क्या सीएम योगी तक पहुंचाने गए कोई संदेश?

उत्तर प्रदेश की सियासत और प्रशासन से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। इन्हीं मुद्दों पर फोकस कर रहा है यूपी का खास शो आज का यूपी, जहां सत्ता के गलियारों से लेकर ज़मीनी हकीकत तक का विश्लेषण किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के भीतर इन दिनों मुस्लिम वोट बैंक को लेकर तीखा और खुला रुख देखने को मिल रहा है। गोंडा के कटरा से विधायक बावन सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रधानी जैसे छोटे हितों के लिए मुस्लिम वोट बढ़ाने की कोशिश आने वाली पीढ़ियों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। वहीं, पूर्व मंत्री सुरेश पासी ने साफ कहा कि न तो वे मजार जाते हैं और न ही उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत है।

पश्चिमी यूपी के बड़े चेहरे संगीत सोम भी इसी लाइन पर नजर आए। हालांकि, दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेता अब भी मुस्लिम समाज के साथ पुराने रिश्तों और संवाद की बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस विरोधाभास के बीच बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा आंकड़ों के जरिए यह दिखाने की तैयारी में है कि मुस्लिम महिलाओं समेत समाज का एक बड़ा वर्ग आज भी पार्टी के साथ है।

संभल हिंसा और पुलिस कार्रवाई को लेकर चर्चा में आए एएसपी अनुज चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मकर संक्रांति के मौके पर वह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए। अदालत द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद अनुज चौधरी का सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में जाकर दर्शन करना कई सियासी संकेत दे रहा है। चर्चाएं हैं कि कानूनी संकट के बीच उन्होंने अपना पक्ष मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।

इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अनुज चौधरी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा— “अब कोई बचाने नहीं आएगा… भाजपा का फॉर्मूला है, पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो।”
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद उन पुलिस अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है, जो पहले से ही विपक्ष के निशाने पर हैं। यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब संभल मामले में एफआईआर को लेकर पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया के बीच तनातनी बनी हुई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *