बाँदा विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन ( ग्रामीण ) को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की विराट सोच और व्यापक दृष्टि एवं संकल्प का दर्पण है l यह विधेयक 2047 विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप परिवर्तनकारी बदलाव के साथ ग्रामीण रोजगार की दिशा में ऐतिहासिक कदम है l पूरे देश के श्रमिक.सम्मान के साथ आजीविका और रोजगार की गारंटी के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रही है l उन्होंने कहा कि विधेयक में विपक्ष के दुष्प्रचार और शोरगुल से हटकर एक समृद्ध और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की गारंटी हैlइस विधेयक में ग्रामीण परिवार को मिलने वाला निश्चित रोजगार 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है l
इसी प्रकार 180 दिनों की गारंटी देता है l इसमें किसी के हितों की सुरक्षा की गई है जिसमें फसल बोने और काटने के प्रमुख मौसमों के दौरान अधिनियम के अन्य कार्यों को रोका जायेगा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि ग्रामीणों को ग्रामीणों को काम की माँग के 15 दिनों के अंदर रोजगार नहीं मिलता तो भत्ता दिया जायेगा साथ ही इस अधिनियम के अन्तर्गत मांगे गए काम के 7 दिनों में यदि काम का भुगतान नहीं नहीं मिलता तो व्याज सहित भुगतान कराया जायेगा l
प्रेस वार्ता में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद,भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत,जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सक्सेना,धर्मेन्द्र त्रिपाठी,राजर्षि शुक्ला, के अलावा समर्थित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे l