• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाया, पुलिस से बोला- हम तो शरीफ इंसान थे

उम्र-20 साल, ईनाम-25 हजार रुपये और 10 से ज्यादा प्राथमिकी में नामजद बदमाश पकड़ा गया तो सेक्टर-39 थाना पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगा। इसका पक्ष सुनकर पुलिस भी कुछ देर तक हैरान रही। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कहा कि वह तो शरीफ इंसान था, चोरी और झपटमारी जैसे अपराध गांव में रहने वाली प्रेमिका के लिए करता था। तमंचा जो बरामद हुआ दावा किया कि उसे वह रखता तो जरूर था लेकिन चलाना नहीं जानता था। लेकिन पुलिस ने अपराधी को दो टूक जवाब दिया कि अपराध तुमने किया है और इसका खामियाजा भी तुमको ही भुगतना होगा।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भोला उर्फ अजय मूलरूप से कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र का निवासी है। लूट और चोरी का सामान बेचकर उसकी रकम एक युवती को देने की जानकारी दी है। इसके खिलाफ लूट चोरी समेत अन्य धाराओं में सेक्टर-39 थाने में 9 और सेक्टर-20 थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। यह अपराध करने के बाद पैसा हासिल कर कन्नौज चला जाता था। शहर में बरौला, सदरपुर समेत अन्य जगहों पर लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )