नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार करने के लिए चार गांवों की जमीन के अधिग्रहण के लिए 20 जनवरी को घोषणा की जाएगी। घोषणा के लिए प्रशासन ने संबंधी किसानों को अलग-अलग समय दिया है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ग्राम रोही, दयानतपुर, अहमदपुर, चारौली और साबोता मुस्तफाबाद की अर्जित भूमि के अधिग्रहण की घोषणा 20 जनवरी को की जाएगी।
इसको लेकर इन गांवों के संबंधी किसान के सामने अपर जिलाधिकारी कार्यालय में घोषणा की जाएगी। उसके बाद नियमानुसार मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह ने सार्वजनिक सूचना जारी करके 20 जनवरी का दिन निर्धारित किया है। गामा-2 दफ्तर में ही रोही के किसान को सुबह 11:30 बजे, दयानतपुर के किसान को 12:30 बजे, अहमदपुर चारौली को 2 बजे और साबोता मुस्तफाबाद के किसानों को 3 बजे का समय निर्धारित किया है।