• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: फेमिनिज़्म पर खुलकर हुई बात, शेरोज़ टॉक का आयोजन महिलाओं ने तोड़ी चुप्पी

महिलाओं से जुड़े मुद्दों और फेमिनिज़्म पर खुलकर बातचीत करने के उद्देश्य से Modern School, Noida में Sheroes Talk का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Chhanv Foundation के इनिशिएटिव Sheroes TV द्वारा आयोजित किया गया।

Chhanv Foundation एक ऐसी संस्था है जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए लगातार काम कर रही है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए Sheroes Talk की शुरुआत की गई, जो TEDx टॉक फॉर्मेट पर आधारित एक ऐसा मंच है जहाँ महिलाएँ अपने जीवन के अनुभव, संघर्षों को दुनिया के सामने रखती हैं।

कार्यक्रम में Modern School के प्रिंसिपल Dr. Neeraj Awasthy और Chhanv Foundation के Founder Mr. Alok Dixit मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल को समाज के लिए बेहद ज़रूरी बताया।

Sheroes Talk में अलग-अलग क्षेत्रों से आईं इंस्पिरेशनल स्पीकर्स ने अपनी ज़िंदगी के अनुभव साझा किए। इस प्रोग्राम में Anchal Jain, Pushpa Gangwar, Dr. Ruhi Banerjee, Dr. Nidhi Bansal, Meenal Bhardwaj, Rabiaah Bhatia शामिल थे जिन्होंने अपनीज़िन्दगी के अनुभवों को साझा करते हुए इस मुद्दे पर बात चीत की। फेमिनिज्म पर बात करते हुए मीनल भरद्वाज ने कहा “Feminism शादी के खिलाफ नहीं है, लेकिन जबरदस्ती हुई शादी के खिलाफ ज़रूर है।”

इस कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मविश्वास, पहचान, शिक्षा, संस्कृति और समाज में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )