• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: ईरान में जारी अस्थिरता का तेल, ऑटोमोबाइल और औषधि पर सबसे बड़ा असर

अमेरिका के बाद ईरान में बढ़ते तनाव के बाद गुरुग्राम के औद्योगिक जगत की नींद उड़ा दी है। जिले के व्यापारी इस समय एक दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं। व्यापारियों के बीच चिंताजनक माहौल उत्पन्न हो गया है। एक ओर जहां अमेरिका ने टैरिफ लगाकर मुश्किलें बढ़ाई हैं, वहीं दूसरी ओर ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध की स्थिति ने व्यापारियों पर सप्लाई चेन पर असर पड़ने की संभावना है।

व्यापारियों का कहना है कि आयात और निर्यात में काफी देरी हो रही है। ईरान में जारी अस्थिरता का सबसे बड़ा असर तेल, ऑटोमोबाइल और औषधि पर पड़ रहा है। अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए व्यापारी ईरान को एक वैकल्पिक बाजार के रूप में देख रहे थे, लेकिन युद्ध की स्थिति ने इस रास्ते को लगभग बंद कर दिया है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति के कारण समुंदर ओर बाई एयर से आने-जाने वाले समान को लंबे रास्ते से लाना व ले जाना पड़ेगा। इससे लागत पर भारी असर देखने को मिलेगा। मंहगा उत्पादन होने से बाजार में आने के बाद लागत पर असर देखने को मिलेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )