इस दौरान रेवाड़ी के रहने वाले डिलीवरी बॉय टिंकू पंवार स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। जबकि अन्य डिलीवरी बॉय ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चालक स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया। डिलीवरी बॉय ने घटना के बारे में डायल 112 पर कॉल करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से घायल टिंकू पवार को पास के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने अनुसार टिंकू को सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सोमवार की सुबह तक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक पर कानूनी कार्रवाई न होने से नाराज काफी संख्या में डिलीवरी बॉय सेक्टर-93 पुलिस चौकी में पहुंच गए।
सेक्टर-10 थाना के प्रभारी कुलदीप ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

