बारिश न होने का असर देहरादून की आबोहवा पर भी दिख रहा है। दिसंबर महीने में कई बार एक्यूआई बढ़ने के बाद जनवरी में स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन एक बार फिर एक्यूआई बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दून का एक्यूआई 172 पहुंच गया प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना जा रहा है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वेबसाइट में 16 जनवरी के आंकड़े अपडेट किए हैं। इस दिन दून का एक्यूआई 207 तक पहुंच गया था। इसमें पीएम 2.5 का स्तर 92 और पीएम 10 का स्तर 110 था, जो चिंताजनक श्रेणी में आता है।
उतराखंड: 172 पहुंचा दून का एक्यूआई, 21 से 24 तक बारिश-बर्फबारी के आसार
बारिश न होने का असर देहरादून की आबोहवा पर भी दिख रहा है। दिसंबर महीने में कई बार एक्यूआई बढ़ने के बाद जनवरी में स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन एक बार फिर एक्यूआई बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दून का एक्यूआई 172 पहुंच गया प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना जा रहा है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वेबसाइट में 16 जनवरी के आंकड़े अपडेट किए हैं। इस दिन दून का एक्यूआई 207 तक पहुंच गया था। इसमें पीएम 2.5 का स्तर 92 और पीएम 10 का स्तर 110 था, जो चिंताजनक श्रेणी में आता है।

