भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में करणी सेना के पदाधिकारियों ने सासनी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए रिंकू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि रिंकू सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्हें क्रिकेट मैदान पर लगातार छक्के लगाते हुए दिखाया गया है। इसके साथ एक संदेश चलता है—“तुमको सफलता किसने दिलाई?”—जिसके जवाब में वीडियो में यह दर्शाया गया है कि भगवानों की कृपा से उन्हें सफलता मिली।
वीडियो में भगवान हनुमान को काला चश्मा लगाकर कार चलाते हुए दिखाया गया है, जबकि उनके साथ भगवान शिव और पीछे अन्य देवी-देवता भी काला चश्मा पहने नजर आते हैं।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि इस पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं को एआई के माध्यम से कार में बैठे, काला चश्मा लगाए और अंग्रेजी गाने के साथ दिखाया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।