• Sat. Jan 24th, 2026

यूपी: KGMU में गैर-शैक्षणिक भर्तियों के लिए दस्तावेज सत्यापन का दूसरा मौका, 27 जनवरी को होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश के King George’s Medical University (KGMU) में गैर-शैक्षणिक नियमित पदों की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का एक और अवसर दिया जा रहा है। जो उम्मीदवार पहले चरण में किसी कारणवश सत्यापन नहीं करा सके थे या जिनका सत्यापन अधूरा रह गया था, वे 27 जनवरी को अपने दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं।

KGMU के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने जानकारी दी कि कुल 207 नियमित पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए परीक्षा 14 नवंबर को हुई थी, जबकि 29 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई और उसी दिन परिणाम घोषित किया गया था।

पहले चरण में 22 दिसंबर से पहले टेक्नीशियन रेडियोलॉजी, टेक्निकल ऑफिसर (ऑप्थैल्मोलॉजी व ईएनटी), लाइब्रेरियन, टेक्नीशियन डायलिसिस, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन कराया गया था।

अब 27 जनवरी को टेक्नीशियन रेडियोलॉजी, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए दोबारा दस्तावेज सत्यापन का मौका दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवसर केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है जो पहले चरण में सत्यापन से वंचित रह गए थे या जिनका सत्यापन पूरा नहीं हो पाया था।

  • दस्तावेज सत्यापन का विवरण
  • टेक्नीशियन रेडियोलॉजी: 49 पद (ओवरऑल रैंक 1 से 21)
  • फार्मासिस्ट: 38 पद (ओवरऑल रैंक 1 से 18)
  • ओटी असिस्टेंट: 65 पद (ओवरऑल रैंक 1 से 26)
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर: 7 पद (ओवरऑल रैंक 1 से 5)
  • विश्वविद्यालय ने पात्र अभ्यर्थियों से तय तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)