• Sun. Jan 25th, 2026

यूपी: दाऊजी ग्रुप पर आयकर छापे में बड़ा खुलासा

आयकर विभाग की सर्च में दाऊजी ग्रुप के करोड़ों रुपये का मिलावटी घी बेचने के साक्ष्य मिले हैं। मिलावटी घी आगरा, मथुरा और भरतपुर में खपाया गया। 

मिलावटी घी बेचकर करोड़ों रुपये की काली कमाई करने की जांच में जुटी आयकर विभाग की टीमों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में जिस दाऊजी ग्रुप के दौसा स्थित ठिकाने पर मिले सैंपल मानक विहीन पाए गए, उस ग्रुप का घी सबसे ज्यादा आगरा, मथुरा और भरतपुर में खपाया गया।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि ग्रुप हर साल करीब 300 करोड़ रुपये का टर्नओवर कर रहा है। जांच टीमों को दस्तावेज मिले, उसमें बनाए गए घी के स्टॉक का बड़ा हिस्सा आगरा में ही सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है। चूंकि फर्म के ठिकानों से मिले नमूने फेल हुए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि बड़ा स्टॉक मिलावटी घी का हो सकता है। रिहायशी और व्यावसायिक ठिकानों पर कार्रवाई के बाद आयकर अधिकारी दस्तावेजों के जरिये हर दिन की आय और सप्लाई का रिकॉर्ड तैयार करने में जुटे हैं। 

कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेज से ग्रुप के दाखिल किए गए रिटर्न का भी मिलान किया जा रहा है। चूंकि आयकर विभाग ने खाद्य सुरक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्रारंभिक जांच में घी का सैंपल अधोमानक मिलने की जानकारी भेज दी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग बड़े पैमाने पर सैंपल भरकर जांच कराने के बाद अपने स्तर से भी फर्म की जांच शुरू कर सकता है। बता दें, आयकर विभाग को ग्रुप के विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में जेवर व नकदी मिली थी। इसके अलावा ऐसे दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनसे मिलावटी घी बनाए जाने और कर चोरी प्रमाणित हो रही थी। अधिकारी फिलहाल आगे की जांच पूरी करने में जुटे हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )