• Sat. Jan 24th, 2026

ग्रेटर नोएडा : खाली प्लॉटों की झाड़ियां कटवाईं, नाले के पास बैरिकेडिंग को मजबूत कराया

सेक्टर-150 क्षेत्र में हादसे में इंजीनियर की मौत के बाद नोएडा प्राधिकरण नींद से जाग गया है। बृस्पतिवार को घटनास्थल के पास यातायात सुरक्षा को लेकर कई जरूरी इंतजाम किए हैं। सबसे पहले मुख्य सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी पुतवाई गई है और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। जिससे रात के समय तेज रफ्तार में आने वाले वाहन चालकों को पहले से ही स्पीड ब्रेकर का आभास हो सके और वे समय रहते गति कम कर सकें।

घटना से पहले अंधेरे में स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देने के कारण आए दिन दोपहिया और चारपहिया वाहन अचानक उछल जाते थे। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती थी। इंजीनियर के साथ भी यही हुआ था। अब सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर लगने से सड़क दूर से ही चमकती नजर आ रही है। साथ ही सेक्टर-150 के पास नाले से सटे खाली प्लॉटों में उगी घनी झाड़ियों की भी सफाई कराई गई हैं। झाड़ियों के कारण सड़क किनारे दृश्यता कम हो रही थी और असामाजिक तत्वों के छिपने की भी आशंका बनी रहती थी।
सफाई अभियान के बाद सड़क किनारे का इलाका अब खुला नजर आ रहा है। इसके अलावा मुख्य रास्ते के सामने पहले से लगी बड़ी बैरिकेडिंग के साथ-साथ छोटी बैरिकेडिंग भी कराई है। जिससे वाहन निर्धारित मार्ग से ही गुजरें और किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। नाले की ओर जाने वाले हिस्से को भी मजबूत तरीके से घेरा गया है। जिससे कोई वाहन अनियंत्रित होकर खाई या नाले की तरफ न जा सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )