• Sat. Jan 24th, 2026

नोएडा एयरपोर्ट के पास ध्यान और वेदों का भी होगा संगम

नोएडा एयरपोर्ट केवल औद्योगिक विकास के लिए ही पहचान नहीं बनाएगा। इसके नजदीक ध्यान और योग का भी संगम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक और आवासीय सेक्टरों की जरूरत को देखते हुए यहां एक ध्यान केंद्र और योग केंद्र भी बनाने के लिए कहा है।
इसके अलावा एक डिजिटल लाइब्रेरी भी यहां विकसित की जाएगी। इसके डिजाइन पर प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ध्यान केंद्र व योग केंद्र की योजना पर सीईओ राकेश कुमार सिंह ने काम शुरू करा दिया है। सीईओ का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के नजदीकी सेक्टरों में ही इन दोनों केंद्र का विकास किया जाएगा। उद्योगों के साथ आध्यात्म को भी जगह देने के लिए यह योजना बनाई गई है। लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए भी इसकी आवश्यकता यमुना सिटी में रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों केंद्र को विकसित किया जाएगा। इसकी डिजाइन और संकल्पना पर काम शुरू करा दिया गया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी तरह डिजिटल लाइब्रेरी का स्वरूप क्या हो? इसका भी डिजाइन अनुभवी एजेंसी के माध्यम से तैयार प्राधिकरण कराएगा।
सीईओ ने बताया कि धनौरी वेटलैंड को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। शासन को अब धनौरी को वेटलैंड के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए शासनादेश होते ही विकास कार्य भी शुरू करा दिए जाएंगे। अभी बायोडायवर्सिटी पार्क कैसा हो? इसके लिए अनुभवी एजेंसी की चयन प्रक्रिया प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।
हेरीटेज सिटी पर आगरा में आज बैठक
राया अर्बन सेंटर में वृंदावन में प्रस्तावित हेरीटेज सिटी पर बैठक आज शुक्रवार को आगरा में होगी। इसकी अध्यक्षता आगरा के मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह करेंगे। मथुरा के डीएम मानवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। हेरीटेज सिटी का विकास किस तरह हो? इसका खाका इस बैठक में खींचा जाना है। प्रस्तावित महायोजना का भी एक प्रजेंटेशन इस बैठक में होना है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )